पुणे: जालसाजों ने रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी से की ठगी, लगाया 4 करोड़ रुपये का चूना
महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी से 4 करोड़ रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए साइबर जालसाजों ने कंपनी के कर्मचारी को व्हेल फिशिंग स्कैम में फंसाया था। ठगी की आशंका होने पर कंपनी ने जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस शिकायत दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
जालसाजों ने इस तरह की ठगी
जालसाज ने खुद को कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) बताया और वरिष्ठ लेखा अधिकारी को एक सप्ताह में 18 से अधिक ट्रांजेक्शन के माध्यम से खुद के अकाउंट्स में 4 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का झांसा दिया। पीड़ित को ठगी का एहसास तब हुआ जब वास्तविक CMD विदेश से लौटे और कहा कि उनके द्वारा ऐसा कोई लेनदेन जारी नहीं किया गया था। इस तरफ की फिशिंग को CEO स्कैम के रूप में भी जाना जाता है।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
ऐसे साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान सोर्स से प्राप्त हुए लिंक पर क्लिक करने से बचें और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके URL के प्रमाणिकता के बारे में जांच जरूर करें। किसी भी अनजान लिंक पर जाकर या किसी अनजान व्यक्ति से अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी साझा नहीं करें। साइबर ठगी की आशंका होने का तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।