PUBG मोबाइल का गोल्डन डायनेस्टी अपडेट हुआ लॉन्च, कैसे करें डाउनलोड?
क्या है खबर?
PUBG मोबाइल का नया 3.7 अपडेट आज (7 मार्च) लॉन्च हो गया है, जिसे 'गोल्डन डायनेस्टी' नाम दिया गया है।
इस अपडेट में नए फीचर्स, एक नया मैप और बेहतर गेमप्ले शामिल हैं। PUBG मोबाइल के खिलाड़ी अब इस अपडेट को एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं।
यह अपडेट गेम को और रोमांचक बनाने के लिए कई सुधारों के साथ आया है। इसके अलावा, इसमें बग फिक्स और बेहतर सर्वर परफॉर्मेंस भी जोड़े गए हैं।
update
PUBG मोबाइल 3.7 अपडेट में क्या नया है?
इस अपडेट में गोल्डन डायनेस्टी थीम मोड लाया गया है, जिसमें सुनहरी रेत और तैरते हुए द्वीप हैं। एक नया रोंडो मैप (8x8 किलोमीटर) जोड़ा गया है, जिसमें पूर्वी थीम और आधुनिक शहरों का मिश्रण है।
नए हथियारों में JS-9 SMG और FAL राइफल शामिल हैं, जो क्लोज और लॉन्ग रेंज के लिए प्रभावी हैं। इसके साथ ही, ग्रेनेड मैकेनिक्स, मूवमेंट सिस्टम और एंटी-चीट टेक्नोलॉजी को भी बेहतर किया गया है।
तरीका
PUBG मोबाइल 3.7 अपडेट कैसे करें?
एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर्स ऐपल स्टोर से इसे अपडेट कर सकते हैं।
बस PUBG मोबाइल सर्च करें, फिर 'अपडेट' बटन पर टैप करें और डाउनलोड पूरा होने दें। एंड्रॉयड पर यह 1.5GB और iOS पर 3GB तक हो सकता है, इसलिए पहले स्टोरेज खाली करें।
आप PUBG मोबाइल की आधिकारिक वेबसाइट से APK भी डाउनलोड कर सकते हैं। अपडेट के लिए स्थिर इंटरनेट कनेक्शन और खाते का बैकअप लेना जरूरी है।