लोकप्रियता के बाद कमाई में भी सबसे आगे PUBG, रोजाना होती है इतनी कमाई
लोकप्रियता की सीमाएं पार कर चुका प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) गेम अब कमाई के मामले में भी नए रिकॉर्ड बना रहा है। मोबाइल ऐप इंटेलीजेंस कंपनी सेंसर टॉवर की रिपोर्ट के मुताबिक, PUBG मोबाइल और इसके नए वर्जन 'गेम फॉर पीस' की वजह से इनकी कंपनी टेनसेंट का राजस्व एक दिन में 48 लाख डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपये) को पार कर गया है। इसके साथ ही यह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ऐप बन गई है।
मई में हुई अब तक की सबसे ज्यादा कमाई
बतौर रिपोर्ट, PUBG मोबाइल और 'गेम फॉर पीस' ने मई में कुल 14.6 करोड़ डॉलर की कमाई की। इसमें चीन में एंड्रॉयड से मिलने वाले राजस्व को शामिल नहीं किया गया है। मई महीने की कमाई अप्रैल में हुई 6.5 करोड़ डॉलर से लगभग 126 फीसदी ज्यादा है। अप्रैल में सबसे ज्यादा कमाई हुई थी। इनके राजस्व में से लगभग 10.1 करोड़ डॉलर का राजस्व ऐपल ऐप स्टोर से और 4.53 करोड़ डॉलर का राजस्व गूगल प्लेटफॉर्म से हुआ है।
क्या है PUBG
प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) एक कॉम्बैट गेम है, जिसमें 100 प्लेयर्स एयरप्लेन से एक आइलैंड पर उतरते हैं। वहां पहुंचने पर उन्हें मौजूद घरों और दूसरे स्थानों पर जाकर हथियार, दवाइयां और कॉम्बैट के लिए जरूरी चीजें इकट्ठी करनी होती हैं। प्लेयर्स को मोटरसाइकिल, कार और किश्ती मिलती है ताकि वह हर जगह जा सकें और अपने विरोधियों को गेम में मारकर आगे बढ़ सकें। 100 लोगों में आखिर तक जिंदा रहने वाला प्लेयर गेम का विजेता बनता है।
भारत में जल्द लॉन्च होगा PUBG लाइट
भारत में लो-एंड कंप्यूटर के लिए कंपनी जल्द ही इस गेम के लाइट वर्जन को लॉन्च करने वाली है। इसे PUBG Lite के नाम से जाना जाएगा। इसी साल जनवरी में लॉन्च यह वर्जन अब तक 15 देशों के लिए जारी किया जा चुका है। PUBG इंडिया ने घोषणा की है कि भारत में PUBG Lite का पहला इवेंट कोलकाता में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस इवेंट की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
विवादों से रहा है PUBG का नाता
एक तरफ PUBG गेम लोकप्रियता और कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ विवाद भी इसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। कई देशों में इस पर बैन लग चुका है वहीं भारत में भी समय-समय पर इसे प्रतिबंध करने की मांग उठती रहती है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां PUBG की वजह से लोगों की जानें गईं है। गुजरात के राजकोट में यह गेम प्रतिबंधित है। इसे लेकर कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं।
PUBG खेलते-खेलते हुई थी छात्र की मौत
कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के नीमच में PUBG खेलते-खेलते एक छात्र की मौत हो गई थी। राजस्थान के नसीराबाद का रहने वाला 12वीं कक्षा का छात्र अपने स्मार्टफोन पर लगातार छह घंटे तक PUBG खेल रहा था। यह घटना 26 मई को हुई, जब केंद्रीय विद्यालय का छात्र फुरकान कुरैशी अपने घर पर लगातार घंटों तक PUBG खेलता रहा। डॉक्टरों के मुताबिक, फुरकान को गेम खेलते हर्ट अटैक आया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
तेलंगाना में मार्च में एक 20 वर्षीय युवक की PUBG खेलते हुए मौत हो गई थी। मुंबई में एक 18 वर्षीय छात्र ने खुद को फांसी लगा ली थी। वह अपने घर वालों से PUBG खेलने के लिए नया मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था। महाराष्ट्र के हिंगोली में दो युवक रेलवे ट्रैक पर बैठकर PUBG खेल रहे थे। वो गेम में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें ट्रेन आने का पता नहीं चला और वो कुचले गए।