Page Loader
PUBG बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन भारत में जल्द लॉन्च करेगी नया गेम
इस गेम को ड्रीमोशन द्वारा डेवलप किया गया है (तस्वीर: ट्विटर/@Media_Trend)

PUBG बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन भारत में जल्द लॉन्च करेगी नया गेम

Feb 22, 2023
01:04 pm

क्या है खबर?

BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) और PUBG गेम निर्माता कंपनी क्राफ्टन भारत में जल्द ही एक नया मोबाइल गेम लॉन्च करेगी। क्राफ्टन इंडिया ने 'रोड टू वेलोर एम्पायर्स' नामक नए गेम के बारे में लिंक्डइन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है। इस गेम को ड्रीमोशन द्वारा डेवलप किया गया है, जिसे क्राफ्टन ने 2021 में अधिग्रहित किया था। ड्रीमोशन भारत में पहले से 'गनस्ट्राइडर: टैप स्ट्राइक' और 'रोड टू वेलोर' जैसे कुछ अन्य एक्शन गेम प्रदान करती है।

गेम

कैसा है रोड टू वेलोर एम्पायर्स गेम? 

'रोड टू वेलोर एम्पायर्स' गेम 'द एज ऑफ एम्पायर्स' गेम से प्रेरित लग सकता है, लेकिन गेमर्स ड्रेगन जैसे पौराणिक जानवरों को इसमें चुन सकते हैं। इसमें प्लेयर को मुख्य रूप से दुश्मन को खत्म करना होगा। कंपनी का कहना है कि 'रोड टू वेलोर एम्पायर्स' गेम एक रीयल-टाइम PVP (प्लेयर वर्सेज प्लेयर) गेम है। इसमें गेमर्स पौराणिक देवताओं, जानवरों और नायकों की कमान संभालते हुए दुनियाभर के गेमर्स के साथ मुकाबला कर सकते हैं।