प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले निजी ऑर्बिटल रॉकेट का किया अनावरण
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (27 नवंबर) को भारत के पहले निजी ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का वर्चुअल अनावरण किया। इस ऑर्बिटल रॉकेट को स्पेस स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने तैयार किया है। कार्यक्रम आज सुबह 11:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू हुआ। इस लॉन्च के साथ देश के निजी स्पेस सेक्टर में एक नया अध्याय जुड़ गया है, जो आने वाले समय में सैटेलाइट लॉन्चिंग की क्षमता को और बढ़ाएगा।
खासियत
विक्रम-I रॉकेट की खासियत क्या है?
विक्रम-I एक आधुनिक ऑर्बिटल रॉकेट है, जिसे खास तौर पर छोटे और मध्यम आकार के सैटेलाइट को कक्षा में स्थापित करने के लिए बनाया गया है। यह हल्का, तेज और फ्यूल एफिशियंट डिजाइन के साथ आता है, जो लागत कम रखते हुए बेहतर प्रदर्शन देता है। स्काईरूट का दावा है कि यह रॉकेट भारत की प्राइवेट स्पेस इंडस्ट्री को नई दिशा देने में सक्षम है और भविष्य के मिशनों के लिए खास तैयारी दिखाता है।
महत्व
इनफिनिटी कैंपस की क्षमता और महत्व
विक्रम-I ऑर्बिटल रॉकेट का निर्माण स्काईरूट एयरोस्पेस के नए इनफिनिटी कैंपस में किया जाएगा, जिसका उद्घाटन भी आज प्रधानमंत्री मोदी ने किया। यह आधुनिक फैसिलिटी करीब 2 लाख वर्ग फीट में फैली है और कई लॉन्च व्हीकल के डिजाइन, डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन और टेस्टिंग के लिए तैयार है। यहां हर महीने एक ऑर्बिटल रॉकेट बनाने की क्षमता है, जिससे प्रोडक्शन तेज होगा और निजी स्पेस सेक्टर की गति और मजबूत होगी।
कदम
भारत के निजी स्पेस सेक्टर के लिए बड़ा कदम
स्काईरूट एयरोस्पेस की स्थापना IIT के पूर्व छात्रों और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों पवन चंदना और भरत ढाका ने की थी। कंपनी ने 2022 में भारत का पहला प्राइवेट सब-ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-S लॉन्च कर बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। सरकार की नई नीतियों से प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा मिला है, जिससे देश का स्पेस इकोसिस्टम तेजी से आगे बढ़ रहा है। विक्रम-I का अनावरण भारत के स्पेस मिशनों में निजी कंपनियों की बढ़ती अहमियत को साबित करता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
A historic moment unfolds, the portal to Infinity is opening 🌌
— Skyroot Aerospace (@SkyrootA) November 27, 2025
We are honoured to have the Hon’ble Prime Minister @narendramodi inaugurate India’s Largest Private Rocket Factory and unveil India’s First Private Commercial Rocket 🚀 https://t.co/EJ1tyYqDYL
बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने रॉकेट अनावरण पर क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्काईरूट के इनफिनिटी कैंपस और भारत के पहले प्राइवेट ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का अनावरण करते हुए कहा कि यह भारत को ग्लोबल स्पेस पावर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, "नई फैसिलिटी हर महीने एक ऑर्बिटल रॉकेट तैयार कर सकती है, जिससे देश के स्पेस सेक्टर को नई गति मिलेगी और युवा टैलेंट को हाई-टेक क्षेत्र में बड़े अवसर मिलेंगे।"
संदेश
एविएशन सेक्टर पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब तेजी से एविएशन और स्पेस टेक्नोलॉजी का मजबूत केंद्र बन रहा है। उन्होंने बताया कि पहले 85 प्रतिशत मेंटेनेंस का काम विदेशों में होता था, लेकिन अब देश में नई MRO सुविधाएं बनने से बड़ी लागत बचेगी और समय भी कम लगेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत बड़े सपने देख रहा है और उन्हें पूरा करने के लिए दुनियाभर के निवेशकों को भारत का हिस्सा बनना चाहिए।"