पोको X5 प्रो 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC के साथ भारत में लॉन्च, जानें सभी फीचर्स
क्या है खबर?
पोको X5 प्रो 5G सोमवार को भारत में लॉन्च हो गया। नया मिड-रेंज स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है।
नया स्मार्टफोन एस्ट्रल ब्लैक, होराइजन ब्लू और येलो रंगों में फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा।
भारत में पोको X5 प्रो 5G के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 22,999 रुपये और 24,999 रुपये है।
बता दें, पोको ने ग्लोबल मार्केट में पोको X5 5G भी लॉन्च किया है।
फीचर्स
पोको X5 प्रो 5G के फीचर्स
पोको X5 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 900 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है।
हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है और एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 14 पर चलता है।
इसमें 67W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।