5000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ पोको M5 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
पोको कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको M5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। आप इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से जरिए खरीद सकते हैं। यह फोन मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 6GB तक की रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। आइए जानें, भारतीय बाजार में इस फोन को कितनी कीमत पर पेश किया गया है।
पोको M5 में है 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले
पोको M5 स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 30Hz से लेकर 90Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1.080x2,400 पिक्सल और DCI-P3 कलर सरगम के साथ 240Hz की टच सैपलिंग रेट है। इसके अलावा डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन और पीछे की तरफ लेदर जैसा मोनोटोन पैनल है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेसर है।
मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर से लैस है पोको M5
पोको M5 स्मार्टफोन में ओक्टा कोर 6nm मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जुड़ा है। फोन में टर्बो रैम फीचर भी शामिल है, जिससे यूजर्स रैम को 2GB तक और बढ़ा सकते है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारिरत MIUI 13.0.4 पर काम करता है।
पोको M5 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
पोको M5 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
भारत में क्या है पोको M5 स्मार्टफोन की कीमत?
पोको M5 स्मार्टफोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में है, जिसकी कीमत 12,499 रुपये तय की गई है। इसके अलावा यह फोन 6GB+128GB वेरिएंट में भी होगी, जिसकी कीमत 14,499 रुपये है। फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, आइस ब्लू और येल्लो में पेश किया गया है। यह फोन भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के द्वारा 13 सितंबर से बिक्री के लिए जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जो दोनों वेरिएंट के लिए वैध होगा। इसके अलावा डिज्नी+ हॉटस्टार का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन और छह महीने के लिए फ्री डिस्प्ले सुरक्षा देने का वादा है।