
एयरटेल के इन प्लान्स पर मिल रहा डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन
क्या है खबर?
अगर आप डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम पर ज्यादा समय देते हैं, तो एयरेटल के कुछ प्लान आपके बजट को कम कर सकते हैं।
दरअसल, एयरटेल में कुछ ऐसे पोस्टपेड प्लान शामिल हैं जो डिज्नी+ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं।
इसके अलावा एयरटेल प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज भेजने की भी सुविधा दी गई है।
आइए जानें, एयरटेल के उन प्लान्स के बारे में जो फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं।
जानकारी
499 रुपये से लेकर 1,599 रुपये का पोस्टपेड प्लान
टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 499 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,599 रुपये का पोस्टपेड प्लान पेश करती है। इन प्लान में यूजर्स को डाटा रोलओवर जैसी सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा मुफ्त OTT प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं।
#1
एयरटेल में 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान
एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 499 रुपये का प्लान पेश करती है, जिसकी वैधता 28 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को 75GB डाटा रोलओवर मिलता है।
इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, एयरटेल एक्सट्रीम और सिक्योर का एक्सेस भी दिया जा रहा है।
प्लान में अमेजन प्राइम की मेंबरशिप छह महीने और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए दिया जा रहा है।
#2
999 रुपये का प्लान मिलता है 100 GB डाटा
एयरटेल पोस्टपेड यूजर्स के लिए 499 रुपये के अलावा 999 रुपये का प्लान भी उपलब्ध है, जिसकी वैधता एक महीने के लिए हैं। इस प्लान में एक साथ कुल दो ऐड-ऑन कनेक्शन भी हो सकते हैं, जिनके लिए 100GB डाटा मिलता है।
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, एयरटेल एक्सट्रीम और सिक्योर का एक्सेस भी मिल रहा है।
प्लान में अमेजन प्राइम की मेंबरशिप छह महीने और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए दिया जा रहा है।
#3
1,199 रुपये के प्लान में मिलती है ये सुविधाएं
एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 1,199 रुपये के प्लान की भी पेशकश करता है, जिसकी वैधता एक महीने के लिए हैं।
इस प्लान में एक साथ कुल दो ऐड-ऑन कनेक्शन भी हो सकते हैं, जिनके लिए 150GB डाटा मिलता है।
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, एयरटेल सिक्योर का एक्सेस भी मिल रहा है।
इसके अलावा प्लान में नेटफ्लिक्स का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम छह महीने और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए है।
#4
1,599 रुपये वाला एयरटेल प्लान
एयरटेल अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 1,599 रुपये का भी प्लान पेश करती है, जिसकी वैधता एक महीने है। प्लान में एक साथ कुल तीन ऐड-ऑन कनेक्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके लिए 250GB डाटा मिलेगा।
इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS, एयरटेल सिक्योर का एक्सेस भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा प्लान में नेटफ्लिक्स का बेसिक मंथली सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम छह महीने और डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
टेलिकॉम कंपनी ने इस साल अपना ARPU बढ़ाकर 200 रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि हर एक्टिव यूजर से होने वाली औसत कमाई को ARPU कहा जाता है। अभी टेलिकॉम मार्केट में एयरटेल का ARPU सबसे ज्यादा है।