Page Loader
पोको F6 की बिक्री आज होगी शुरू, कंपनी दे रही कई गजब के ऑफर्स
भारत में आज शुरू होगी पोको F6 की बिक्री (तस्वीर: पोको)

पोको F6 की बिक्री आज होगी शुरू, कंपनी दे रही कई गजब के ऑफर्स

May 29, 2024
10:26 am

क्या है खबर?

पोको F6 को भारत में 23 मई को लॉन्च किया गया था और यह आज (29 मई) से बिक्री के लिए तैयार है। इच्छुक खरीदार पोको के इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12:00 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकेंगे। इसे क्लासिक ब्लैक और टाइटेनियम ग्लो रंग में पेश किया गया है। ग्राहक बिक्री के पहले दिन 1+1 साल की वारंटी का लाभ उठा सकते हैं। पोको बैंक ऑफर के तहत 2,000 रुपये तक छूट दे रही।

फीचर्स

इस नए चिपसेट से लैस है पोको F6 

पोको F6 देश का पहला डिवाइस है, जिसमें क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसके चिपसेट को 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस को IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ 7.8mm पतला डिजाइन किया गया है। इसमें 2,712x1,220 पिक्सल रेजोल्यूशन और 2,400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच की डिस्प्ले है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस परफॉर्मेंस के साथ आता है।

फीचर्स

रियर पैनल पर हैं 2 कैमरे 

पोको F6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 90W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी है। पोको F6 की कीमत भारत में 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 29,999 रुपये, 31,999 रुपये और 33,999 रुपये तय की है है।