
जल्द लॉन्च होगा पोको F4 5G स्मार्टफोन, कंपनी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
पोको अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको F4 5G को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस बात की पुष्टि कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पोस्ट में की है।
पोको F4 संभवतः F4 सीरीज में लोवर एंड मॉडल होगा, जो पहले से ही कई प्रमाणन वेबसाइटों पर देखा जा चुका है।
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा।
अभी हाल ही में कंपनी ने पोको F4 GT को ग्लोबली लॉन्च किया था।
जानकारी
पोको इंडिया ने ट्वीट कर दी जानकारी
पोको इंडिया के ट्विटल हैंडल से फोन को लेकर ऑफिशियली टीज किया गया हैा ट्वीट के मुताबिक, F सीरीज के तहत एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इसके अलावा ट्वीट में #EverythingYouNeed coming soon लिखा है।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा पोको इंडिया का ट्वीट
It's not who I am underneath but what I do that defines me.#EverythingYouNeed coming soon. pic.twitter.com/oGjbxHGxLP
— POCO India (@IndiaPOCO) June 7, 2022
कलर
ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है पोको F4 5G स्मार्टफोन
पोको इंडिया ने ट्विटर हैंडल के जरिए पोको F4 5G के ग्लोबल लॉन्च को टीज किया है, लेकिन लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है।
वहीं, अब टिप्स्टर पारस गुगलानी @passionategeekz ने रूट माय गैलेक्सी @rootmygalaxy की साझेदारी में अपकमिंग पोको F4 5G की कुछ लाइव तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों के जरिए स्मार्टफोन की डिजाइन देखने को मिली है। इसके अलावा ये भी कंफर्म हुआ है कि यह फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में आ सकता है।
ट्विटर पोस्ट
पारस गुगलानी का ट्वीट
Here's Your first official look at Poco F4 5G
— Paras Guglani (@passionategeekz) June 8, 2022
Over frnds at @rootmygalaxy https://t.co/w0Btd76QGy#Poco #PocoF45G pic.twitter.com/lqhND3KFsL
स्पेसिफिकेशन
पोको F4 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
पोको F4 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। फोन में स्नेपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।
शेयर की गई तस्वीर में फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, बाकि रियर कैमरा सेंसर्स पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है।
फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखा जा सकता है।
कीमत
जानें क्या हो सकती है पोको F4 5G की कीमत
पोको F4 5G की कीमत और अन्य स्पेक्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, हाल ही में लॉन्च हुए पोको F4 GT 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए €600 (लगभग 49,097 रुपये)की कीमत तय की गई है। इसके अलावा 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत €700 (लगभग 53,591 रुपये) तय की गई है।
यह स्मार्टफोन स्टील्थ ब्लैक, नाइट सिल्वर और साइबर येलो कलर में पेश किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
पोको स्मार्टफोन्स आज के समय में भारत समेत पूरी दुनिया में 50 से अधिक देशों में बिक रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पोको फोन वास्तव में शाओमी पैरेंट ब्रैंड के अंतर्गत आता है।