
पोको F3 GT स्मार्टफोन की कीमत आई सामने, टीजर में हुआ कई फीचर्स का खुलासा
क्या है खबर?
पोको F3 GT स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है।
कंपनी ने फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स को भी टीज किया है। फोन गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।
एक ताजा लीक से पता चलता है कि पोको F3 GT के इस महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। अब इसकी कीमत की जानकारी भी सामने आ गई है।
बता दें कि पोको मोबाइल ब्रांड को शाओमी के तहत 2018 में लॉन्च किया गया था।
डिजाइन एंड डिस्प्ले
10-बिट एमोलेड डिस्प्ले होगा पोको F3 GT में
कंपनी की तरफ से जारी टीजर से पता चलता है कि पोको F3 GT में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 10-बिट एमोलेड डिस्प्ले होगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह फोन HDR 10+ सपोर्ट करेगा और इसमें DC डिमिंग भी होगा।
इस स्मार्टफोन में बेजल-लेस डिस्प्ले के साथ पंच-होल लगा हुआ है।
नया स्लिपस्ट्रीम डिजाइन एंटी-फिंगरप्रिंट मैट फिनिश का दावा करता है, जबकि यह एक प्रीमियम ग्लास फील भी बनाए रखेगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें टीजर
Shiny #POCOF3GT https://t.co/CJgVzTelH7
— Anuj Sharma (@s_anuj) July 14, 2021
कैमरा
16MP फ्रंट कैमरा देगा बेहतरीन सेल्फी क्वालिटी
पोको स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ 2MP मैक्रो टर्शीएरी सेंसर दिया गया है। इसमें रियर कैमरा के अलावा ड्यूल LED फ्लैश भी है।
पोको F3 GT 16MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा से लैस है।
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि इसका साइड-माउंटेड कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
इंटरनल फीचर
फोन में है मीडियाटेक प्रोसेसर
पोको F3 GT के मीडियाटेक के 1200 SoC डाइमेंशन द्वारा संचालित होने की भी पुष्टि की गई है।
पोको F3 GT स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। यह 6GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस है।
हैंडसेट 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,065mAh की बैटरी पैक के साथ भी आ सकता है।
वहीं, कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस को वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, 5G GPS और टाइप-C पोर्ट के लिए सपोर्ट देना चाहिए।
कीमत
क्या होगी कीमत?
पोको इंडिया के कंट्री डायरेक्टर अनुज शर्मा ने कहा कि F3 GT इस महीने भारत में लॉन्च होगा।
शर्मा ने बताया कि कंपनी अगस्त या सितंबर में फोन लॉन्च करना चाह रही थी, लेकिन अब इसे जुलाई में पेश करने का फैसला किया गया है।
कीमत के बारे में बात करते हुए शर्मा ने बताया कि फोन की कीमत लगभग 30,000 रुपये होगी और निश्चित रूप से इसके सभी वेरिएंट 35,000 रुपये के अंदर होंगे।