Page Loader
अगस्त तक आ सकता है पोको F3 GT मोबाइल, इन फीचर्स के साथ आएगा नया एडिशन
अगस्त में आ सकता है पोको का नया स्मार्टफोन

अगस्त तक आ सकता है पोको F3 GT मोबाइल, इन फीचर्स के साथ आएगा नया एडिशन

Jul 07, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

पोको भारत में एक नया F3 GT मॉडल लॉन्च करने के लिए काम कर रही है। जानकारी के अनुसार, नया मोबाइल अगस्त के शुरुआती दिनों में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि शाओमी ब्रांड के तहत 2018 में पोको मोबाइल ब्रांड को लॉन्च किया गया था। कहा जा रहा है कि पोको F3 GT रेडमी K40 गेमिंग एडिशन के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में आएगा। तो आइये जानते इस नए फोन के बारे में।

डिजाइन

मेटालिक बॉडी देती है एक शानदार लुक

पोको का नया स्मार्टफोन मेटालिक बॉडी के साथ आता है, जो ब्लैक, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। इसके अलावा यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास के साथ 5-डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.67-इंच Full HD+ OLED डिस्प्ले लगा हुआ है। ड्यूल रियर कैमरा के अलावा इसमें ड्यूल-LED फ्लैश को भी शामिल किया गया है।

कैमरा

30fps पर कर सकता 4K वीडियो रिकॉर्ड

इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल के मैक्रो स्नैपर के साथ 8MP अल्ट्रावाइड टर्शीएरी सेंसर दिया गया है। पोको F3 GT 16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा से लैस है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है, जबकि इसका साइड-माउंटेड कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

जानकारी

कनेक्टिविटी के लिए दी गई हैं ये सुविधाएं

शाओमी के इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, बैरोमीटर, और कलर स्पेक्ट्रम सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए पोको स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, USB टाइप-C 2.0 पोर्ट और GPS के साथ ड्यूल-बैंड A-GPS और BDS, जैसे फीचर्स से लैस है।

फीचर्स

पोको फोन है कई फीचर्स से लैस

शाओमी पोको F3 GT में डाइमेंशन 1,200 5G ओक्टा-कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। उम्मीद है कि यह एंड्रॉइड 11-बेस्ड MIUI 12.5 पर चलेगा। वहीं, स्टोरेज के लिए इसमें 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज कपैसिटी को जोड़ा गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस को वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, 5G GPS और टाइप-C पोर्ट के लिए सपोर्ट देना चाहिए। हैंडसेट 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,065mAh की बैटरी पैक के साथ भी आ सकता है।

जानकारी

ये हो सकती है संभावित कीमत

शाओमी की पोको स्मार्टफोन की कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है और अगस्त में लॉन्चिंग के दौरान ही इसका पता चल सकेगा। अनुमान के लिए चाइना मे लॉन्च हुए रेड मी K40 गेमिंग एडिशन की कीमत 23,000 रुपये के लगभग थी।