पोको F1 के बदले नए पोको X3 प्रो पर पाएं 7,000 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे
क्या है खबर?
टेक कंपनी पोको की ओर से पिछले महीने पोको X3 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है।
इस डिवाइस को कंपनी पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ एग्रेसिव प्राइस पॉइंट पर लेकर आई है।
18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आने वाले इस फोन के लिए कंपनी एक खास ऑफर लेकर आई है।
पहले पोको डिवाइस पोको F1 के बदले इस फोन पर 7,000 रुपये का बायबैक डिस्काउंट ग्राहकों को मिल सकता है।
ऑफर
पुराने फोन के बदले पाएं डिस्काउंट
पोको अपने लेटेस्ट डिवाइस पोको X3 प्रो पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
इस ऑफर का फायदा साल 2018 में लॉन्च पोको F1 यूजर्स को मिलेगा।
एक्सचेंज डिस्काउंट के अलावा पोको ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान करने वाले यूजर्स को 1,000 रुपये तक का 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है।
इन दोनों डील्स के साथ पोको X3 प्रो के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को केवल 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सेल
फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे नया डिवाइस
पोको X3 प्रो पर डिस्काउंट का फायदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर दिया जा रहा है।
अगर आप इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला प्रीमियम वेरियंट खरीदना चाहें तो इसकी कीमत बिना किसी ऑफर के 20,999 रुपये रखी गई है।
एक्सचेंज डिस्काउंट और बैंक कार्ड ऑफर दोनों का फायदा एकसाथ उठाने पर यह वेरियंट 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
डिवाइस की अगली सेल 6 अप्रैल को फ्लिपकार्ट पर होगी।
फीचर्स
ऐसे हैं पोको X3 प्रो के स्पेसिफिकेशंस
पोको X3 प्रो भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला डिवाइस है।
स्मार्टफोन में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है।
गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन वाले डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ 450nits की ब्राइटनेस मिलती है।
पोको X3 प्रो में दी गई 5,160mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा
48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप
पोको X3 प्रो के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें PDAF के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है।
इसके अलावा मॉड्यूल में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए डिवाइस में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।
ऑथेंटिकेशन के लिए पोको X3 प्रो में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और 3.5mm हेडफोन जैक भी मिलता है।