प्रधानमंत्री मोदी 6G डेवलपमेंट पर दे रहे हैं जोर, सिस्को को रिसर्च के लिए कहा
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5G रोलआउट के बीच तकनीकी कंपनियों को 6G के डेवलपमेंट पर जोर देने के लिए कह रहे हैं।
नेटवर्किंग दिग्गज सिस्को के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) मारिया मार्टिनेज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कंपनी को अगली-पीढ़ी की दूरसंचार तकनीक के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट शुरू करने के लिए कहा है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 6G पर काम करने के लिए कहा क्योंकि 5G के बाद से ही वह इसका खाका तैयार कर रहे हैं।
जोर
प्रधानमंत्री इस बात पर पहले से दे रहे हैं जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने मार्च में एक दस्तावेज जारी किया था, जिसमें कुछ वर्षों में 6G दूरसंचार सेवाओं को डेवलप करने और लॉन्च करने की भारत की योजनाओं का विवरण दिया गया था।
प्रधानमंत्री 5G के बाद से ही 6G पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि 6G इनोवेटर्स, इंडस्ट्रीज और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसर पैदा करेगी।
बता दें, वर्तमान में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो तेजी से देश के शहरों और कस्बों में 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं।