
प्लेस्टेशन नेटवर्क डाउन: गेम नहीं खेल पा रहें यूजर्स, अकाउंट लॉगिंग में आ रही समस्या
क्या है खबर?
सोनी के प्लेस्टेशन का उपयोग करने वाले दुनियाभर के हजारों यूजर्स को आउटेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउंडिटेक्टर के अनुसार, प्लेस्टेशन नेटवर्क में आउटेज की समस्या आज सुबह करीब 05:00 बजे शुरू हुई।
सुबह 08:00 बजे तक भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों में प्लेस्टेशन नेटवर्क का उपयोग करने वाले करीब 80,000 यूजर्स आउटेज की समस्या को लेकर रिपोर्ट कर चुके हैं।
समस्या
यूजर्स को हो रही यह समस्या
डाउंडिटेक्टर के अनुसार, प्लेस्टेशन नेटवर्क आउटेज को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में से 80 प्रतिशत यूजर्स सर्वर कनेक्शन के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 14 प्रतिशत यूजर्स को अकाउंट लॉगिन करने में समस्या हो रही है, वहीं 6 प्रतिशत यूजर्स ने बताया है कि वह गेम खेलने में सक्षम नहीं हैं। कंपनी आउटेज की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है।
असर
इन यूजर्स पर पड़ा सबसे अधिक असर
प्लेस्टेशन नेटवर्क में उतपन्न हुई यह समस्या बडे स्तर पर यूजर्स को प्रभावित कर रही है। प्लेस्टेशन नेटवर्क के आधिकारिक पेज के अनुसार, यह आउटेज PS वीटा, PS3, PS4, PS5 और यहां तक की वेब को भी प्रभावित कर रही है।
इस समस्या के वजह से फिलहाल प्लेस्टेशन नेटवर्क का उपयोग करने वाले यूजर्स अकाउंट लॉगिन नहीं कर सकते हैं, मल्टीप्लेयर गेम नहीं खेल सकते हैं और कई यूजर्स तो किसी गेम तक पहुंच भी नहीं सकते हैं।