पिक्सल फोन एंड्रॉयड 14 बग से हुए प्रभावित, गूगल ने जारी किया समाधान
गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स एंड्रॉयड 14 इंस्टॉल करने के बाद से स्टोरेज से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं। एंड्रॉयड 14 में मौजूद इस बग को लेकर गूगल ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि यह डिवाइस को रीबूट कर सकता है और फैक्ट्री डाटा रिसेट करने का मैसेज दिखा सकता है। बग के कारण यूजर्स को फोन को फैक्ट्री रिसेट करने के अतिरिक्त कोई दूसरा विकल्प नहीं मिलता है, जिससे कई यूजर्स ने अपना डाटा को दिया है।
सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रही गूगल
गूगल बग को ठीक करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रही है और जल्द ही इसे रोल आउट किया जाएगा। कंपनी ने एक गूगल प्ले सिस्टम अपडेट जारी किया है, जो कुछ पिक्सल डिवाइसों पर बग को ठीक करता है, लेकिन कंपनी अभी भी सभी प्रभावित डिवाइसों के लिए बग को ठीक करने पर काम कर रही है। यूजर्स को कंपनी ने सलाह दिया है कि वे अपने पिक्सल फोन पर कोई दूसरा अकाउंट लॉगिन ना करें।
ये यूजर्स हुए हैं प्रभावित
इस बग से सबसे पहले पिक्सल 6 स्मार्टफोन प्रभावित हुए। कई यूजर्स ने अपडेट इंस्टॉल करने के बाद तुरंत से ही इस समस्या को लेकर रिपोर्ट करना शुरू कर दिया था। कुछ ही दिन बाद पिक्सल 6a, पिक्सल 7, पिक्सल 7a, पिक्सल फोल्ड और पिक्सल टैबलेट यूजर्स भी इस समस्या का सामना करने लगे। पिक्सल डिवाइस पर गूगल प्ले सिस्टम अपडेट इंस्टॉल करने के लिए सेटिंग्स> सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी> सिस्टम एंड अपडेट> गूगल प्ले सिस्टम अपडेट पर जाएं।