
गूगल पिक्सल 8 सीरीज की आज से होगी बिक्री, कीमत समेत जानें फीचर्स और ऑफर
क्या है खबर?
गूगल ने पिछले हफ्ते 'मेड बाय गूगल' इवेंट में पिक्सल 8 सीरीज को लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के तहत कंपनी पिक्सल 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन लेकर आई है।
अब ये दोनों ही स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर आज (12 अक्टूबर) से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन पर कुछ ऑफर भी दिया जा रहा है।
जान लेते हैं स्टोरेज वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमत, फीचर्स और बैंक ऑफर के बारे में।
कैमरा
कैमरा और OS अपडेट
गूगल पिक्सल 8 में डुअल कैमरा सेटअप और 8 प्रो में तीन कैमरे वाला सेटअप दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों ही फोन में 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये फोन गूगल के नए टेंसर G3 प्रोसेसर पर चलते हैं।
दोनों पिक्सल फोन नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) एंड्रॉयड 14 के साथ आते हैं।
इनमें गूगल की तरफ से 7 साल तक का एंड्रॉयड OS देने का वादा किया गया है।
फीचर
डिस्प्ले और बैटरी
गूगल पिक्सल 8 में 6.2 इंच की एक्चुआ और 8 प्रो में 6.7 इंच की सुपर एक्चुआ डिस्प्ले दी गई है।
इनकी स्क्रीन प्रभावशाली 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में आगे और पीछे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है।
ये Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
फोन 4,575mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
प्लस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षमताओं से लैस हैं फोन
गूगल ने 4 अक्टूबर को पिक्सल 8 सीरीज को पेश किया था।
पिक्सल 8 सीरीज को आसानी से रिपेयर किए जाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
इसके 8 प्रो मॉडल में टेंप्रेचर सेंसर दिया गया है, जिससे बच्चों के दूध की बोतल सहित अन्य चीजों का तापमान भी मापा जा सकता है। दोनों ही फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं से लैस हैं।
ये दोनों फोन 3 अलग-अलग रंगो में आते हैं।
फ्लिपकार्ट
कीमत और बैंक ऑफर
फ्लिपकार्ट पर पिक्सल 8 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये है। पिक्सल 8 प्रो की कीमत 1,06,999 रुपये रखी गई है।
इन दोनों फोन पर ICICI बैंक, कोटक और एक्सिस बैंक के कार्ड के जरिए खरीदने पर छूट दी जा रही है।
पिक्सल 8 पर 8,000 रुपये और 8 प्रो पर 9,000 रुपये तक की छूट प्राप्त की जा सकती है।