
फोनपे, गूगल को देना चाहती है टक्कर, लॉन्च करेगी इंडस ऐप स्टोर
क्या है खबर?
ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे 21 फरवरी को अपने ऐप स्टोर का अनावरण करने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, बहुप्रतीक्षित लॉन्च इवेंट नई दिल्ली में होने वाला है और इसमें सरकारी अधिकारियों, स्टार्टअप दिग्गजों और उद्योग के अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है।
फोनपे का लक्ष्य अपने इंडस ऐप स्टोर का उपयोग करके ऐप बाजार के क्षेत्र में टेक दिग्गज ऐपल और गूगल के प्रभुत्व को बाधित करना है।
सुविधा
ऐप स्टोर में मिलेंगी ये सुविधाएं
इंडस ऐप स्टोर की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, यह विभिन्न भारतीय भाषाओं में वीडियो-आधारित ऐप सर्च और लक्षित विज्ञापनों जैसी फीचर्स प्रदान करेगा।
इसके अलावा, डेवलपर्स को अंग्रेजी के अलावा एक दर्जन से अधिक भारतीय भाषाओं में अपने ऐप्स प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
डेवलपर्स को अपने एप्लिकेशन के भीतर अपनी पसंद के किसी भी पेमेंट गेटवे को एकीकृत करने की स्वतंत्रता मिलेगी।
इससे ऐप डेवलपर्स को भी काफी ज्यादा फायदा होगा।
भुगतान
पहले साल डेवलपर्स को नहीं करना होगा भुगतान
फोनपे ने घोषणा की है कि डेवलपर प्लेटफॉर्म पहले वर्ष के लिए डेवलपर्स के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा, जिसके बाद मामूली वार्षिक शुल्क लगाया जाएगा।
इंडस ऐप स्टोर उसके प्रतिद्वंद्वियों से बहुत ही अलग है, क्योंकिं वह इन-ऐप भुगतान के लिए डेवलपर्स पर प्लेटफॉर्म शुल्क या कमीशन नहीं लगाने की प्रतिबद्ध है।
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में एंड्रॉयड-आधारित ऐप मार्केटप्लेस के लिए अपना डेवलपर प्लेटफॉर्म पेश किया था।