फोनपे ने लॉन्च किया इंडस ऐप स्टोर, डेवलपर्स पहले साल मुफ्त में लिस्ट कर सकेंगे ऐप्स
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी फोनपे ने इंडस ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड ऐप डेवलपर्स को इंडस ऐपस्टोर पर अपनी ऐप्स को पंजीकृत करने और अपलोड करने के लिए आमंत्रित किया गया है। कंपनी के अनुसार, डेवलपर्स अपनी ऐप्स को इंडस ऐप स्टोर डेवलपर प्लेटफॉर्म पर पहले वर्ष में मुफ्त में लिस्ट कर सकते हैं। पहला साल पूरा होने के बाद ऐप लिस्ट करने के लिए मामूली वार्षिक शुल्क लागू होगा।
डेवलपर्स 12 भाषाओं में ऐप कर सकेंगे लिस्ट
फोनपे के अनुसार, इंडस ऐप स्टोर डेवलपर्स का सहायता करने और उनके प्रश्नों का तत्काल समाधान करने के लिए 24×7 सहायता प्रदान करेगा। यह ऐप स्टोर डेवलपर्स को अंग्रेजी के अलावा 12 भारतीय भाषाओं में अपने ऐप को लिस्ट करने के साथ-साथ इन भाषाओं में अपने ऐप लिस्टिंग में मीडिया और वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता है। फोनपे के इस ऐप स्टोर से भारत में गूगल और ऐपल के ऐप स्टोर को टक्कर मिलेगी।
इंडस ऐपस्टोर के लिए लॉन्च होगा ऐप
रिपोर्ट के अनुसार, इंडस ऐपस्टोर के लिए कंपनी जल्द ही ऐप भी लॉन्च कर सकती है। ऐप्स को अपनी पसंदीदा भाषा में देखने के लिए टॉगल किया जा सकेगा। इसमें यूजर्स को अपने पसंदीदा ऐप्स और गेम खोजने की अनुमति देने के लिए एक सर्च बार की भी सुविधा होगी। ऐप में फीचर्ड ऐप्स, टॉप ऐप्स, टॉप गेम्स और न्यूज ऐप्स जैसे सेक्शन होंगे और गेम्स, एक्सप्लोर पेज और उनकी अकाउंट गतिविधि को प्रबंधित करने के लिए समर्पित टैब होंगे।