
फोनपे ने लॉन्च की ONDC प्लेटफॉर्म पर बनी पिनकोड नामक ऐप, जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने 'पिनकोड' नामक एक नई शॉपिंग ऐप लॉन्च की है।
इस ऐप को कंपनी ने सरकार के ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म पर बनाया है।
ऐप हाइपरलोकल कॉमर्स पर केंद्रित है और अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
यह वर्तमान में केवल बैंगलोर स्थित ग्राहकों के लिए लाइव है। कंपनी बहुत जल्द इसे अन्य शहरों में ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है।
खासियत
क्या है ऐप की खासियत?
फोनपे द्वारा लॉन्च किया गया पिनकोड ऐप एक बायर ऐप है।
शुरुआती चरण में यूजर्स इस ऐप के जरिए अपने आसपास के सभी दुकानों से खाने-पीने का सामान, किराने का सामान और दवाइयां इत्यादि ऑर्डर कर सकेंगे।
सेवाओं के विस्तार होने के बाद यूजर्स इसके जरिए होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन समेत कुछ अन्य प्रमुख कैटेगरी से जुड़े सामानों को भी ऑर्डर कर सकेंगे।
कंपनी पहले साल में ऐप का विस्तार 10 शहरों तक सीमित रखेगी।