Page Loader
ऐप से लाखों कमाना चाहता था व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 94 लाख रुपये
ऐप से कमाई की चाहत व्यक्ति को पड़ा भारी (तस्वीर: पिक्साबे)

ऐप से लाखों कमाना चाहता था व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 94 लाख रुपये

May 20, 2024
05:29 pm

क्या है खबर?

गुजरात के वडोदरा से साइबर अपराध का एक नया मामला हाल ही में सामने आया, जिसमें जालसाजों ने एक व्यक्ति से 94 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। जालसाजों ने इस ठगी को अंजाम देने के लिए पीड़ित से व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क किया था और उसे निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

ठगी

इस तरह जालसाजों ने पीड़ित से की ठगी

पीड़ित ने बताया कि व्हाट्सऐप पर एक मैसेज में जालसाजों ने उनसे शेयर बाजार में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया। निवेश के लिए जालसाजों ने पीड़ित को एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा था। शुरू में जब पीड़ित ने कुछ पैसे का निवेश किया तो ऐप में उसे शानदार रिटर्न दिखा। इसके बाद लालच में आकर उसने 94.18 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन इतना रकम उसे वापस नहीं मिल सका है।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित ? 

व्हाट्सऐप या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे का निवेश कर मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। अगर आप किसी योजना में शामिल होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस योजना के बारे में पड़ताल जरूर करें। किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें और अपनी वित्तीय जानकारियां किसी के साथ साझा ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।