Page Loader
परप्लेक्सिटी ने AI टूल 'लैब्स' किया लॉन्च, रिपोर्ट और चार्ट कर सकेगा तैयार 
परप्लेक्सिटी ने लॉन्च किया AI टूल लैब्स

परप्लेक्सिटी ने AI टूल 'लैब्स' किया लॉन्च, रिपोर्ट और चार्ट कर सकेगा तैयार 

May 30, 2025
09:31 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने अपना नया टूल 'लैब्स' लॉन्च किया है, जो उनके 20 डॉलर (लगभग 1,700 रुपये) प्रतिमाह प्रो प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह टूल वेब, iOS और एंड्रॉयड पर चालू हो चुका है और जल्द मैक और विंडोज ऐप में भी जोड़ा जाएगा। यह रिपोर्ट, स्प्रेडशीट, डैशबोर्ड और अन्य दस्तावेज तैयार करने में मदद करता है। इस फीचर से परप्लेक्सिटी अपने सर्च इंजन से आगे बढ़कर नए क्षेत्र में कदम रख रही है।

खासियत

कम समय में रिपोर्ट, कोड और चार्ट तैयार 

परप्लेक्सिटी लैब्स में AI की मदद से लगभग 10 मिनट में शोध और विश्लेषण किया जा सकता है। यह वेब सर्च, कोड चलाना, चार्ट बनाना और इमेज तैयार करने जैसे कई टूल्स से लैस है। यह टूल इंटरैक्टिव वेब ऐप और दस्तावेज भी बना सकता है। यूजर इस टूल से बनाए गए चार्ट, कोड और इमेज को एक ही टैब में आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इससे काम तेज और व्यवस्थित ढंग से हो सकता है।

योजना

निवेशकों की नजर और भविष्य की योजनाएं 

परप्लेक्सिटी लैब्स के जरिए कंपनी कॉर्पोरेट क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। कंपनी पहले ही यूजर मैनेजमेंट जैसे फीचर्स के साथ एंटरप्राइज प्लान लॉन्च कर चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, परप्लेक्सिटी लगभग 18 अरब डॉलर (लगभग 1,500 अरब रुपये) के मूल्यांकन पर 1 अरब (लगभग 85 अरब रुपये) फंडिंग जुटाने की कोशिश में है। हालांकि, AI तकनीक अभी पूरी तरह परफेक्ट नहीं है, इसलिए इसकी सफलता का मूल्यांकन उपयोग के बाद ही किया जा सकेगा।