
पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत पर किए 15 लाख साइबर हमले के प्रयास, लगभग सभी असफल
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पैदा हुई तनाव की स्थिति में भारत पर बड़ी संख्या में साइबर हमले का प्रयास पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा किया गया।
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने बताया कि भारत की वेबसाइटों पर 15 लाख से ज्यादा साइबर हमले करने की कोशिश की गई।
हालांकि, इनमें से सिर्फ 150 हमले ही सफल रहे। 'रोड ऑफ सिंदूर' नामक एक रिपोर्ट में पाकिस्तान समर्थित हैकरों की इन गतिविधियों का पूरा विवरण सामने लाया गया है।
रणनीति
हैकर्स की रणनीति और देशों से जुड़ाव
रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों के पीछे 7 एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) समूहों का हाथ था।
ये ग्रुप मुख्य रूप से पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को और मध्य पूर्व से जुड़े हुए थे। हमलों की रणनीति में मालवेयर फैलाना, वेबसाइटें हैक करना, DDoS हमला और GPS स्पूफिंग जैसी तकनीकें शामिल थीं।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यशस्वी यादव ने कहा कि कुछ हमले देश के जरूरी सिस्टम को निशाना बना रहे थे, लेकिन अधिकतर को रोक लिया गया।
निगरानी
फर्जी खबरें और सोशल मीडिया निगरानी
महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इन साइबर हमलों के अलावा सोशल मीडिया पर फैल रही गलत जानकारियों पर भी नजर रखी।
भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी 5,000 से ज्यादा फर्जी खबरों और अफवाहों को ट्रैक कर हटाया गया। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट या चुनाव आयोग की वेबसाइट से डाटा हैक होने की बात गलत पाई गई।
रिपोर्ट 'इकोज ऑफ पहलगाम' के आधार पर बनी है, जिसे सुरक्षा एजेंसियों को भेजा गया था, ताकि आने वाले खतरे को रोका जा सके।