
जियोहॉटस्टार पर पाकिस्तानी हैकर्स का साइबर हमला, मेल सर्वर किया हैक
क्या है खबर?
पाकिस्तानी हैकर्स ने जियोहॉटस्टार पर साइबर हमला किया है।
इस हमले में उन्होंने कंपनी के मेल सर्वर को हैक कर लिया, जिससे प्लेटफॉर्म के डिजिटल कम्युनिकेशन सिस्टम पर असर पड़ा है। कंपनी के सर्वर को फिर से बहाल करने का प्रयास फिलहाल जारी है।
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में साइबर सुरक्षा पर सख्ती बढ़ा दी है। साइबर हमले को लेकर संबंधित एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
सतर्कता
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में बढ़ी सतर्कता
'ऑपरेशन सिंदूर' और हालिया पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने साइबर हमलों को पहले से अधिक गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, कई पाकिस्तानी हैकर समूह भारत की सरकारी और संवेदनशील वेबसाइटों को निशाना बनाने के फिराक में हैं।
जियोहॉटस्टार पर हुआ यह हमला उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। सरकारी एजेंसियां अब सेना से जुड़े संस्थानों, रक्षा वेबसाइटों और मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सुरक्षा पर खास नजर बनाए हुए हैं।
प्रयास
इन जगहों पर हमले की कोशिश कर चुके हैं पाकिस्तानी हैकर्स
पाकिस्तानी हैकर समूह 'टीम इनसेन पीके' ने हाल ही में आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVNL), आर्मी पब्लिक स्कूल और सेना से जुड़े थिंक टैंकों की वेबसाइटों को हैक करने की कोशिश की थी।
इसके बाद सरकार ने सभी सरकारी और निजी संस्थानों को साइबर हमले से बचने के लिए जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने की सख्त सलाह दी थी।
साइबर हमलों से बचने के लिए अज्ञात लिंक, ईमेल या अटैचमेंट पर क्लिक न करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर चालू रखें।