ऑप्पो यूजर्स 4 साल तक मुफ्त में बदल सकेंगे बैटरी, इस फोन के साथ होगी शुरुआत
क्या है खबर?
ओप्पो जल्द एक नई बैटरी रिप्लेसमेंट योजना शुरू कर सकती है।
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, योजना के तहत कंपनी यूजर्स को 4 साल की समयसीमा के भीतर मुफ्त बैटरी रिप्लेसमेंट की सुविधा देगी।
यदि बैटरी का स्वास्थ्य 4 साल के भीतर 80 प्रतिशत से कम हो जाता है तो वह रिप्लेसमेंट के लिए पात्र होगी।
इस सुविधा के साथ लॉन्च होने वाला पहला मॉडल ओप्पो A2 प्रो 5G होगा, जिसे इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स
ओप्पो A2 प्रो 5G के संभावित फीचर्स
ओप्पो A2 प्रो 5G के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
इसमें एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की भी उम्मीद है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
फीचर्स
ओप्पो A2 प्रो 5G के अन्य फीचर्स
ओप्पो A2 प्रो 5G बॉक्स के बाहर कलरOS 13 स्किन के साथ एंड्रॉयड 13 पर बूट कर सकता है।
इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा होगा, जिसमें 64MP का मुख्य और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।