केवल 10 मिनट में बिक गए 120 करोड़ रुपये कीमत के फोन
टेक कंपनी ओप्पो की ओर से कुछ दिन पहले चीन में ओप्पो रेनो 5 सीरीज लॉन्च की गई है। सीरीज में शामिल ओप्पो रेनो 5 और ओप्पो रेनो 5 प्रो की सेल आज सुबह 10 बजे शुरू हुई और एक नया रिकॉर्ड बन गया। gizmochina की रिपोर्ट में सामने आया है कि केवल 10 मिनट में इस सीरीज के 10 करोड़ युआन (चीन की मुद्रा) यानी करीब 112 करोड़ रुपये की कीमत के यूनिट्स बिक गए। आइए जाने पूरी खबर।
इतनी है रेनो 5 सीरीज की कीमत
ओप्पो रेनो 5 सीरीज के दोनों डिवाइस अभी केवल चीन में लॉन्च किए गए हैं। रेनो 5 के 8GB+128GB मॉडल की कीमत 2,699 युआन (करीब 30,400 रुपये) और 12GB+256GB मॉडल की कीमत 2,999 युआन (करीब 33,800 रुपये) रखी गई है। वहीं, 8GB+128GB रेनो 5 प्रो की कीमत 3,399 युआन (करीब 38,300 रुपये) और 12GB+256GB मॉडल की कीमत 3,799 युआन (करीब 42,800 रुपये) रखी गई है। भारत में भी दोनों फोन मिड-प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे।
90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
ओप्पो रेनो 5 में 6.43 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर 12GB तक रैम दी गई है। सीरीज का प्रो मॉडल 6.55 इंच OLED डिस्प्ले के साथ दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। रेनो 5 प्रो में मीडियाटेक का डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर दिया गया है। 12GB तक रैम के साथ यह दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस भी देता है।
64MP क्वॉड कैमरा सेटअप
दोनों ही स्मार्टफोन्स में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा दिया गया है। 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के अलावा इनमें 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ सेंसिंग और 2MP मैक्रो लेंस मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो रेनो 5 सीरीज के डिवाइस एंड्रॉयड 11 बेस्ड कस्टम यूआई ColorOS 11 के साथ आते हैं। रेनो 5 और रेनो 5 प्रो दोनों को ही पंच-होल सेल्फी कैमरा वाला बिल्ड मिला है।
65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी
ओप्पो रेनो 5 में 4,300mAh और रेनो 5 प्रो में 4,350mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन 65W सुपरवूक 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। ओप्पो की रेनो सीरीज के डिवाइस मार्केट में हिट रहे हैं और यही वजह है कि एक ही साल में कंपनी दो सक्सेसर लेकर आई है। इन डिवाइसेज को कंपनी अगले साल की शुरुआत में भारत में भी लॉन्च कर सकती है।