Page Loader
भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होगी ओप्पो की F21 प्रो सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स
भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होगी ओप्पो की F21 प्रो सीरीज

भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होगी ओप्पो की F21 प्रो सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

Apr 05, 2022
10:16 am

क्या है खबर?

ओप्पो कंपनी भारत में ओप्पो F21 प्रो सीरीज को लॉन्च करने वाली है। यह सीरीज 12 अप्रैल, 2022 को पेश की जाएगी। सीरीज में ओप्पो F21 प्रो 5G और ओप्पो F21 प्रो 4G स्मार्टफोन को शामिल किया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही ओप्पो रेनो 7 लाइट 5G स्मार्टफोन को भी यूरोपीय बाजार में लॉन्च करने की जानकारी दी गई है।

डिजाइन

कैसा हो सकता है यह स्मार्टफोन?

ओप्पो ने ओप्पो F21 प्रो सीरीज के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है, इसमें दावा किया गया है कि इस फोन के साथ फ्रेमलेस बैटरी कवर मिलेगा। स्मार्टफोन की बॉडी में लीची ग्रेन लेदर का इस्तेमाल किया गया है, जो वाटरप्रूफ और हेवी वाटर रेसिस्टेंट है। कलर्स को पुख्ता करने के लिए दो लाख बार अलग-अलग टेस्ट किए गए हैं, ताकि इस बात का पता चले की कलर कब तक स्थिर रहेगा।

डिस्प्ले

फोन्स में मिल सकते हैं ये फीचर्स

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो F21 प्रो सीरीज में 6.43 इंच की FHD+AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। ओप्पो F21 प्रो 4G वेरिएंट को स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है, वहीं ओप्पो F21 प्रो 5G में स्नैपड्रैगन 695 SoC का प्रोसेसर हो सकता है। दोनों स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

जानकारी

भारत में ओप्पो F21 प्रो सीरीज की कीमत

भारत में ओप्पो F21 प्रो 5G स्मार्टफोन 8GB+128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 25,990 रुपये हो सकती है। वहीं ओप्पो F21 प्रो 4G स्मार्टफोन 8GB+128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 21,990 रुपये हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन

जानें ओप्पो रेनो 7 लाइट 5G के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले की बात करे तो ओप्पो रेनो लाइट 5G में FHD+ (2,400x1,080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 695 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, जो एंड्रॉइड 11 आधारित कलर OS 12 पर चल सकता है रेनो 7 लाइट 5G में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल का तीन कैमरों वाला सेटअप हो सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का हो सकता है।

जानकारी

ओप्पो रेनो 7 लाइट 5G की कीमत

ओप्पो रेनो 7 लाइट 5G की बात करें तो इसकी कीमत यूरोप में 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 350 (लगभग 29,250 रुपये) हो सकती है। यह स्मार्टफोन नीले और काले रंग के विकल्पों के साथ आ सकता है।