ओप्पो ने लॉन्च किया रेनो 4 प्रो का एमएस धोनी एडिशन, जानिए कीमत और फीचर्स
ओप्पो ने अपने लोकप्रिय मिड-रेंज फोन रेनो 4 प्रो का नया एमएस धोनी एडिशन फोन लॉन्च किया है। यह खास मॉडल एक नीले रंग के बैक पैनल के साथ आता है, जिस पर 'MS DHONI' लिखा हुआ है और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी के हस्ताक्षर भी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की केवल बनवाट ही अलग है, जबकि इसके स्पेसिफिकेशन रेनो 4 की तरह ही हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
स्लिम लाइटवेट डिजाइन में उपलब्ध है फोन
यह स्मार्टफोन स्लिम लाइटवेट डिजाइन में है और इसमें 12MP प्राइमरी सेंसर के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट और 4000mAh की बैटरी लगी हुई है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 720G ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। अगर कीमत की बात करें तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत 34,990 रुपये रखी गई है।
कैमरा प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाया गया फोन
ओप्पो रेनो प्रो 48MP (f/1.7) प्राइमरी सेंसर, 8MP (f/2.2) 119˚ अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP (f/2.4) मैक्रो सेंसर, और 2MP (f/2.4) डेप्थ सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा के अलावा LED फ्लैश से लैस है। इस स्मार्टफोन में 32MP (f/2.4) सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, अगर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है, जबकि इसका इन-डिस्प्ले कैमरा 30/120fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।
दो कलर में उपलब्ध है फोन
इस स्मार्टफोन की बॉडी मेटालिक है और यह स्टैरी नाईट और सिल्की वाइट कलर में उपलब्ध है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इसके अलावा फोन में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5-इंच फुल HD+ (1080X2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में उपलब्ध हैं ये फीचर
ओप्पो के इस नए मिड-रेंज स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट (इन-डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर ओप्पो के नए स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 802.11 और टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन USB-2.0, 3.5mm ऑडियो जैक और GPS के साथ A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS और GNSS से लैस है। कुल मिलाकर कहें तो यह एक बेहतरीन मिड-रेंज फोन है।