ओप्पो रेनो 5 5G और रेनो 5 प्रो 5G लॉन्च, 90Hz डिस्प्ले और अच्छा कैमरा
क्या है खबर?
टेक कंपनी ओप्पो की ओर से ओप्पो रेनो 5 5G और ओप्पो रेनो 5 प्रो 5G फोन लॉन्च कर दिए गए हैं।
ये डिवाइसेज कंपनी की पॉपुलर रेनो सीरीज के लेटेस्ट सक्सेसर के तौर पर मार्केट में उतारे गए हैं।
बड़े डिस्प्ले के अलावा इन फोन्स में ऑक्टा कोर प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
फिलहाल इन्हें चीन में लॉन्च किया गया है और इनके प्री-ऑर्डर्स लिए जा रहे हैं।
फीचर्स
ओप्पो रेनो 5 5G और रेनो 5 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशंस
रेनो 5 5G में 6.43 इंच और रेनो 5 प्रो 5G में 6.55 इंच फुल HD+ 90Hz OLED डिस्प्ले दिए गए हैं।
12GB RAM के साथ रेनो 5 5G में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और रेनो 5 प्रो 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट दिया गया है।
स्मार्टफोन्स में 64MP सेंसर वाला प्राइमरी क्वॉड कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
प्राइमरी कैमरा में मेन सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो और 2MP पोर्ट्रेट लेंस मिलता है।
बैटरी
मिलती है 65W फास्ट चार्जिंग
ओप्पो रेनो 5 5G में 4,300mAh की बैटरी और रेनो 5 प्रो 5G में 4,350mAh की बैटरी मिलती है।
दोनों की स्मार्टफोन्स में 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
अच्छी बात यह है कि दोनों फोन्स में ओप्पो ने 3.5mm यूनिवर्सल हेडफोन जैक भी दिया है और चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
नए डिवाइसेज में एंड्रॉयड 11 बेस्ड कंपनी का कस्टम UI कलर OS 11.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स दिया गया है।
कीमत
कितनी है रेनो 5 5G और 5 प्रो 5G की कीमत?
ओप्पो रेनो 5 5G की कीमत 8GB+128GB मॉडल के लिए 2,699 युआन और 12GB+256GB मॉडल के लिए 2,999 युआन रखी गई है।
रेनो 5 प्रो 5G के 8GB+128GB मॉडल को 3,399 युआन और 12GB+256GB मॉडल को 3,799 युआन में खरीदा जा सकता है।
दोनों फोन्स ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट नाइट और स्टारी नाइट कलर में खरीदे जा सकते हैं।
चीन में इनके प्री-ऑर्डर लिए जा रहे हैं लेकिन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
जानकारी
जल्द लॉन्च होगा ओप्पो रेनो 5 प्रो+ 5G
ओप्पो की ओर से लेटेस्ट रेनो 5 सीरीज का सबसे पावरफुल फोन रेनो 5 प्रो+ 5G दिसंबर के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। इसे क्वॉड कैमरा सेटअप, 65W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ टीज किया गया है।