ओप्पो रेनो 11 सीरीज अगले हफ्ते हो सकती है लॉन्च, यहां जानें संभावित फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो अगले हफ्ते अपने घरेलू बाजार में ओप्पो रेनो 11 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें 3 (रेनो 11, रेनो 11 प्रो और रेनो 11 प्रो+) मॉडल के शामिल होने की संभावना है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक के अनुसार, कंपनी रेनो 11 को टेलीफोटो कैमरा और कई अन्य खास फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है।
फीचर्स
ओप्पो रेनो 11 के संभावित फीचर्स
ओप्पो रेनो 11 में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक कर्व्ड स्क्रीन होगी।
यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
डिवाइस में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी शामिल होने की भी उम्मीद है।
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी लिटिया LYT600 मुख्य सेंसर, 8MP सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP सोनी IMX709 2X टेलीफोटो लेंस होगा।
फीचर्स
ओप्पो रेनो 11 प्रो में क्या मिलने की है उम्मीद?
ओप्पो रेनो 11प्रो में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED स्क्रीन होगी। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस हो सकता है।
इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी शामिल है।
वीडियोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 32MP का टेलीफोटो कैमरा होगा।
सीरीज 23 नवंबर को लॉन्च होगी और इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,000 (लगभग 22,800 रुपये) और CNY 3,000 (लगभग 34,200 रुपये) के बीच होगी।