ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
ओप्पो ने भारत में ओप्पो रेनो 10 5G स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ शामिल हैं। रेनो 10 की कीमत की घोषणा 20 जुलाई को की जाएगी। इसे आइस ब्लू और सिल्वरी ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ की बिक्री 13 जुलाई से शुरू होगी, जिनके 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 39,999 रुपये और 54,999 रुपये तय की गई है।
ओप्पो रेनो 10 5G के फीचर्स
ओप्पो रेनो 10 5G में 1,240×2,722 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का मुख्य, 32MP का टेलीफोटो और 8MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का कैमरा है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट से लैस है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो प्रो+ के फीचर्स
ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो प्रो+ में रेनो 10 के समान डिस्प्ले और सेल्फी कैमरा दिया गया है। रेनो प्रो स्नैपड्रैगन 778G 5G और रेनो प्रो+ स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। रेनो प्रो में 50MP का मुख्य कैमरा और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी है, जबकि रेनो प्रो+ में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी और 64MP का मुख्य कैमरा दिया गया है।