
ओप्पो फाइंड X7 बेंचमार्क प्लेटफॉर्म अंतूतू पर हुआ लिस्ट, मिलेगा डाइमेंशन 9300 चिपसेट
क्या है खबर?
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो जल्द ही अपने ओप्पो फाइंड X7 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म अंतूतू पर मॉडल नंबर PHZ110 के साथ लिस्ट किया गया है।
लिस्टिंग के अनुसार, फाइंड X7 बॉक्स के बाहर कंपनी के हाल ही में घोषित एंड्रॉयड 14 पर आधारित कलर OS 14 UI पर बूट करेगा।
कंपनी ने इसके लॉन्च तारीख को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
फीचर्स
ओप्पो फाइंड X7 में मिलेगा मीडियाटेक चिपसेट
अंतूतू लिस्टिंग से पता चलता है कि ओप्पो फाइंड X7 मीडियाटेक के डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक LPDDR5T रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
अंतूतू के बेंचमार्क टेस्टिंग में स्मार्टफोन CPU टेस्ट में 5.21 लाख अंक और GPU टेस्ट में 9.11 लाख अंक हासिल करने में कामयाब रहा है।
लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि डिवाइस की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।
फीचर्स
ओप्पो फाइंड X6 के फीचर्स
ओप्पो फाइंड X6 में 1,240×2,772 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 चिपसेट से लैस है। डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित कलर OS 13.1 UI पर बॉक्स के बाहर बूट करता है।
इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 4,800mAh की बैटरी है।