LOADING...
बेहतरीन फीचर्स के साथ ओप्पो ने लॉन्च किया फाइंड X3 प्रो, मिल रही 12GB RAM

बेहतरीन फीचर्स के साथ ओप्पो ने लॉन्च किया फाइंड X3 प्रो, मिल रही 12GB RAM

Mar 12, 2021
01:32 pm

क्या है खबर?

ओप्पो ने लंबे इंतजार के बाद फाइंड X3 प्रो लॉन्च कर दिया है। 12 RAM वाले इस स्मार्टफोन का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। बता दें कि इसकी सेल 30 मार्च को होगी। 30 मार्च से यह बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा इसकी बैटरी से लेकर प्रोसेसर तक, इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।

डिस्प्ले

स्मार्टफोन में दी गई बड़ी डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ग्लोस ब्लैक और ग्लॉस ब्लू कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में पंच होल कट आउट डिजाइन दी गई है। बता दें कि ओप्पो फाइंड X3 प्रो में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1440X3216 पिक्सल वाली 6.7 इंच की qHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ है।

कैमरा सेटअप

कैसा है कैमरा सेटअप?

ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार और आगे एक कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 50MP का वाइड एंगल लेंस, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 13MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ-साथ 5MP का मेक्रो लेंस और LED डुअल टोन फ्लैश लगा है। वहीं, ओप्पो फंड X3 प्रो में 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा है। इसका रियर कैमरा 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करता है, जबकि फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।

Advertisement

फीचर्स

स्मार्टफोन में दी गई 12GB RAM

ओप्पो फंड X3 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 11.2 पर चलता है। इसमें 12GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा इसमें 65W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोनस स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस है।

Advertisement

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए रहे ये ऑप्शन्स

ओप्पो के फाइंड X3 प्रो स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा यह नया स्मार्टफोन USB टाइप C 3.1 पोर्ट और GPS के साथ GLONASS, BDS और GALILEO जैसे फीचर्स से लैस है।

जानकारी

क्या है कीमत?

बता दें कि कंपनी ने इसे अभी यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया है। इसकी कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग एक लाख रुपये है। भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट आदि को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

Advertisement