ओप्पो फाइंड N3 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, इसी साल लॉन्च हो सकता है फोल्डेबल स्मार्टफोन
चीन की टेक दिग्गज कंपनी ओप्पो कथित तौर पर इन दिनों अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड N3 पर काम कर रही है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी फोन के स्पेसिफिकेशंस को टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लीक कर दिया है। लीक के अनुसार, कंपनी अपने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन को 2023 के अंत में लॉन्च कर सकती है। यह ओप्पो फाइंड N2 के मुकाबले पतला और हल्का हो सकता है।
ओप्पो फाइंड N3 के फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,268x2,440 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 8 इंच की फोल्डेबल OLED डिस्प्ले और 6.5 इंच की कवर डिस्प्ले होने का भी अनुमान है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से जोड़ा जाएगा। लीक में कहा गया है कि स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा होगा।