Page Loader
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप बनाम सैमसंग Z फ्लिप 5: कौन किस मामले में है बेहतर?
ओप्पो फाइंड N3 और सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में है मुकाबला

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप बनाम सैमसंग Z फ्लिप 5: कौन किस मामले में है बेहतर?

लेखन रजनीश
Oct 13, 2023
03:12 pm

क्या है खबर?

ओप्पो के फाइंड N3 फ्लिप की लॉन्चिंग के साथ ही इस सेगमेंट में मुकाबला बढ़ गया है। फाइंड N3 फ्लिपकार्ट पर 22 अक्टूबर से बिक्री के लिए उलब्ध होगा। फाइंड N3 फ्लिप पर कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत कुछ सुविधाएं भी दे रही है। ओप्पो के इस फोन का मुकाबला सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 5 से है। इन दोनों फोन के कीमत और फीचर्स के आधार पर जान लेते हैं कि कौन किस मामले में बेहतर है।

ओप्पो

रैम, स्टोरेज और कीमत

ओप्पो का फाइंड N3 फ्लिप फोन 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 94,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, अभी बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर लागू होने पर इसकी कीमत और कम हो जाएगी। इसके प्रतिद्वंदी सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है। इस मामले में फाइंड N3 सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 से आगे है।

कैमरा

कैमरा, बैटरी और चार्जिंग

कैमरे की बात करें तो ओप्पो फाइंड N3 में टेलीफोटो सेंसर दिया गया है, जबकि Z फ्लिप 5 में टेलीफोटो सेंसर नहीं है। इस मामले में ओप्पो का फ्लिप फोन बेहतर साबित होता है। ओप्पो फाइंड N3 डिवाइस में फोन 4,300mAh की बैटरी और 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। सैमसंग के Z फ्लिप 5 में 3,700mAh की बैटरी और 25 वॉच की ही चार्जिंग दी गई है। इस मामले में भी ओप्पो का फ्लिप फोन आगे है।

सैमसंग

कवर स्क्रीन और चिप

सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में 3.4 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन दी गई है। फाइंड N3 फ्लिप में 3.26 इंच की ही कवर स्क्रीन दी गई है। यहां कवर स्क्रीन के मामले में गैलेक्सी Z फ्लिप साफतौर पर आगे निकल जाता है। गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में क्वालकॉम और फाइंड N3 में मीडियाटेक की चिप दी गई है। दोनों ही चिप फ्लैगशिप लेवल की हैं। ऐसे में परफॉर्मेंस में कोई बड़ा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।

ऑफर

ओप्पो फाइंड N3 पर मिल रहे हैं ये लॉन्च ऑफर

ओप्पो फाइंड N3 खरीदने पर ग्राहक ओप्पो स्टोर, ICICI बैंक, कोटक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फिनसर्व, TVS क्रेडिट, IDFC फर्स्ट बैंक और HDB फाइनेंशियल सर्विसेज से 12,000 रुपये तक कैशबैक और 24 महीने तक नो कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। ओप्पो के लॉयल ग्राहक 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं। फोन को 29 अक्टूबर, 2023 तक खरीदने पर 6 महीने तक एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी लाभ ले सकते हैं।