ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में मिल सकते हैं ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप समेत ये अन्य फीचर्स
क्या है खबर?
ओप्पो इन दिनों अपने ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है।
91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट में प्रारंभिक EVT (इंजीनियरिंग वैलिडेशन टेस्ट) के आधार पर ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के कथित रेंडर साझा किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इसमें गोलाकार कोनों के साथ एक बड़ी बाहरी डिस्प्ले है। पीछे की तरफ 3 कैमरे दिए गए हैं। नीचे की ओर हैसलब्लैड ब्रांडिंग को रेंडरर्स में दिया गया है।
फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 32MP का टेलीफोटो कैमरा और 8MP का वाइड-एंगल कैमरा होगा।
यह फाइंड N3 फ्लिप के समान ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ चिपसेट से लैस हो सकता है।
इसमें 2520×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले और 720×382 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.26 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिल सकती है।