Page Loader
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप का डिजाइन लीक, जानिए संभावित फीचर्स 
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से लैस होगा (तस्वीर: ट्विटर/@Ig_techhub)

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप का डिजाइन लीक, जानिए संभावित फीचर्स 

Aug 13, 2023
12:14 pm

क्या है खबर?

ओप्पो इस महीने के अंत तक चीन में अपने ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इसके सितंबर में वैश्विक बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक के अनुसार, इसके रियर पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 3 कैमरे होंगे। बाकी डिजाइन काफी हद तक ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप के समान दिखता है।

फीचर्स

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के फीचर्स

लीक के अनुसार, ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की इनर और 3.26 इंच की AMOLED आउटर डिस्प्ले मिल सकती है। इसके रियर पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में 64MP का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। हैंडसेट की बैटरी 67W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट कर सकती है।

अन्य फीचर्स

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के अन्य फीचर्स

ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 या मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट से लैस हो सकता है। हैंडसेट के चिपसेट को 12GB तक रैम और 255GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप स्मार्टफोन के साथ कंपनी ओप्पो पैड एयर 2 टैबलेट और ओप्पो वॉच 5 सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है। वॉच 5 में 570mAh की और पैड एयर 2 टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी होगी।