ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप भारत में 15 फरवरी को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स
ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप स्मार्टफोन को कंपनी भारत समेत वैश्विक बाजार में 15 फरवरी को लॉन्च करेगी। लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार रात 08:30 बजे शुरू होगा, जिसका लाइव स्ट्रीम आप ओप्पो के यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से देख सकेंगे। लॉन्च पोस्टर में इसके पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन का खुलासा हुआ है। हैंडसेट की शुरुआती कीमत 70,000 रुपये के आसपास हो सकती है। इस हैंडसेट को दिसंबर, 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था।
ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप के फीचर्स
ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप में मुख्य डिस्प्ले 6.8 इंच का AMOLED पैनल है। हैंडसेट के बाहरी हिस्से पर 3.62 इंच का डिस्प्ले है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ SoC द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा है। इसमें 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी है।