ओप्पो F25 प्रो 5G भारत में 29 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
ओप्पो ने भारतीय बाजार के लिए एक और स्मार्टफोन ओप्पो F25 प्रो 5G की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन को इसी महीने के अंत में लॉन्च होने की पुष्टि की गई है। कंपनी ने लॉन्च तारीख के साथ-साथ इसके डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है। यह भारत में 29 फरवरी को लावा रेड कलर में लॉन्च होगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि स्मार्टफोन ब्लू फिनिश में भी उपलब्ध हो सकता है।
ओप्पो F25 प्रो 5G में मिलेगी 6.7 इंच की डिस्प्ले
ओप्पो F25 प्रो 5G में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। डिस्प्ले में सेंटर पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के कैमरा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। हैंडसेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित OS पर बूट करेगा।
सेल्फी के लिए मिलेगा 32MP का कैमरा
ओप्पो F25 प्रो 5G के रियर पैनल पर 3 कैमरे मिलेंगे, जिसमें 64MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। फ्रंट पैनल पर इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। लीक से पता चला है कि फोन में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। इसकी कीमत 25,000 रुपये के आसपास होगी और लॉन्च के बाद अमेजन से इसे खरीदा जा सकेगा।