ओप्पो ने अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में की कटौती, जानिये नए दाम

आजकल भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन्स आ रहे हैं। कंपनियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अच्छे फीचर्स के साथ किफायती स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। इस कड़ी में अब ओप्पो ने अपने कई स्मार्टफोन्स के दाम गिरा दिए हैं ताकि उसके ग्राहक कम कीमत में अच्छा स्मार्टफोन खरीद सकें और बिक्री में बढ़ावा हो। कंपनी ने ओप्पो A12, A15, F17 और ओप्पो रेनो 3 प्रो के दाम कम किए हैं।
कपंनी ने A सीरीज के स्मार्टफोन A12 और A15 के दामों में 1,000 रुपये की कटौती की है। A12 के 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब ग्राहक 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, अब A15 का 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। A12 में 13MP और 2MP का प्राइमरी और A15 में 13MP, 2MP और 2MP का रियर कैमरा दिया है।
ओप्पो ने A सीरीज के अलावा हाल ही में लॉन्च हुए F17 के दाम में भी कटौती की है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने 500 रुपये कम किए हैं। अब इसे ग्राहक 18,490 रुपये में खरीद सकते हैं। अमेजन से इसे खरीदने पर ग्राहकों को लो कॉस्ट मासिक किस्त का ऑफर मिल रहा है। इसमें 16MP, 8MP, 2MP और 2MP का प्राइमरी और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा ओप्पो ने A33 की कीमत में भी 1,000 रुपये कम कर दिए हैं। इसे ग्राहक 10,990 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 11,990 रुपये में पिछले महीने लॉन्च किया था। 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में 13MP, 2MP और 2MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ ओप्पो ने ही नहीं बल्कि वीवो ने भी कई स्मार्टफोन्स के दाम कम किए हैं। वीवो ने Y11 और Y50 के दामों में 500 रुपये के कटौती कर दी है। कटौती के बाद देश में वीवो Y11 की कीमत अब 9,490 रुपये और Y50 की कीमत 16,490 रुपये हो गई है। पहले Y11 की कीमत अब 9,990 रुपये और Y50 की कीमत 16,990 रुपये थी।