Page Loader
ओप्पो A78 4G इस हफ्ते हो सकता है लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स
ओप्पो A78 4G में 5,000mAh की बैटरी होगी (तस्वीर: ओप्पो)

ओप्पो A78 4G इस हफ्ते हो सकता है लॉन्च, जानिए संभावित फीचर्स

Jul 04, 2023
03:45 pm

क्या है खबर?

ओप्पो 7 जुलाई को भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में ओप्पो A78 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले हैंडसेट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस को टिप्सटर पारस गुगलानी ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। लीक के अनुसार, आगामी फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। पैनल के बाएं तरफ वॉल्यूम रॉकर और लॉक बटन दिया गया है। स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन (मिस्टी ब्लैक और एक्वा ग्रीन) में पेश किया जा सकता है।

फीचर्स

ओप्पो A78 4G के फीचर्स

ओप्पो A78 4G में FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.43 ,इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। रियर पैनल पर मौजूद डुअल कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा होने की संभावना है।