5,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो A57e स्मार्टफोन , जानें कीमत
ओप्पो कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो A57e को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर और 6.56 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिेए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए जानें, इस फोन को भारतीय बाजार में कितनी कीमत पर पेश किया गया है।
ओप्पो A57e में है 6.56 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले
ओप्पो A57e स्मार्टफोन में 6.56 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1,612x720 पिक्सल, 600 निट्स तक ब्राइटनेस और 269 PPI पिक्सल डेंसिटी है। इसके अलावा डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए पांडा ग्लास भी दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस रिकॉग्निशन सेंसर भी है। इसी तरह अल्ट्रा लीनियर स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 163.74x75.03x7.99mm और वजन 187 ग्राम है।
ओप्पो A57e में है मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर
ओप्पो A57e स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें रैम को 4GB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.2, USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।
स्मार्टफोन में है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो A57e स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में LED फ्लैश के साथ दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसी तरह, इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
जानें क्या है भारत में ओप्पो A57e स्मार्टफोन की कीमत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। फोन 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 13,999 रुपये तय की गई है। भारत में यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन-ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध होगा। बिक्री की बात करें तो यह स्मार्टफोन देश में फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें, भारत में कंपनी ओप्पो A77s स्मार्टफोन को भी लॉन्च करने वाली है। यह भी एक बजट स्मार्टफोन होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
चीन की टेक कंपनी ओप्पो ने साल 2008 में मोबाइल फोन बाजार में प्रवेश किया था। इसके बाद जून 2012 में कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन का नाम U701 Ulike है।