भारतीय बाजार में ओप्पो के किफायती 5G स्मार्टफोन A53s ने दी दस्तक, जानें फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
लंबे इंतजार के बाद आज यानी 27 अप्रैल को आखिरकार ओप्पो का नया बजट रेंज स्मार्टफोन A53s भारत में लॉन्च हो गया है। यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
कंपनी ने इसे देश के मिडिल क्लास स्मार्टफोन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपये से कम है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे पढ़ें।
जानकारी
स्मार्टफोन में दी गई 6.5 इंच की डिस्प्ले
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ-साथ पंच होल डिजाइन दिया गया है।
ओप्पो A53s 5G साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसके साथ ही इसमें 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720x1600 पिक्सल वाली 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।
इसे कंपनी ने क्रिस्टल ब्लू और इंक ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है।
कैमरा सेटअप
कैसा है कैमरा सेटअप?
ओप्पो A53s 5G में पीछे की तरफ तीन और आगे एक कैमरा लगाया गया है।
इसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ LED फ्लैश दिया गया है।
सेल्फी प्रमियों के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा है।
इसका रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
फीचर्स
फोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दी गई है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Color ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 11.1 पर चलता है।
इसमें 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो के नए बजट रेंज स्मार्टफोन में 10W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कीमत
क्या है कीमत?
कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो A53s 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.0, USB चार्जिंग पोर्ट, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक और A-GPS आदि फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत की बात करें तो इसके 6GB RAM के साथ 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये और 8GB RAM के साथ 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है।
इसकी पहली सेल 2 मई को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।