Page Loader
ओप्पो A2 5G अगले महीने हो सकता है लॉन्च, जानिए मिलेंगे कौन-कौन से फीचर्स
ओप्पो A2 5G को कंपनी नवंबर में लॉन्च कर सकती है

ओप्पो A2 5G अगले महीने हो सकता है लॉन्च, जानिए मिलेंगे कौन-कौन से फीचर्स

Oct 22, 2023
04:40 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो कथित तौर पर एक नए मिड-रेंज फोन ओप्पो A2 5G पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में मॉडल नंबर PJB110 के साथ चीन के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म टेना पर देखा गया है। टेना लिस्टिंग से आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां मिलती हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो A2 5G को कंपनी 11 नवंबर को लॉन्च कर सकती है।

फीचर्स

ओप्पो A2 5G में मिल सकती है 6.72 इंच की डिस्प्ले 

लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो A2 5G में 90Hz या 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट 2.2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसे 8GB या 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी फोन को 3 (128GB, 256GB और 512GB) स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है। यह बॉक्स के बाहर कंपनी के कलर 13 इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 13 पर बूट करेगा।

फीचर्स

फोन में होगी 5,000mAh की बैटरी

ओप्पो A2 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, लेकिन इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमताओं के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। डिवाइस के रियर पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP एक अन्य कैमरा शामिल होगा। सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5G और अन्य विकल्प मिलेंगे।