Page Loader
ओप्पो ने कम किए A12 स्मार्टफोन के दाम, अब मिलेगा और भी सस्ता

ओप्पो ने कम किए A12 स्मार्टफोन के दाम, अब मिलेगा और भी सस्ता

Jan 16, 2021
08:50 am

क्या है खबर?

ओप्पो ने अपने बजट रेंज स्मार्टफोन A12 के दाम भारत में कम कर दिए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के दाम में कटौती की हो। इससे पहले भी पिछले साल नवंबर में इसकी कीमत कम हुई थी। कंपनी ने इस बार A12 की कीमत में 500 रुपये कम किए हैं। अब यह भारतीय बाजार में 500 रुपये अधिक सस्ता मिलेगा। आइये, इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानें।

जानकारी

स्मार्टफोन में दी गई 6.22 इंच की डिस्प्ले

ओप्पो A12 में ग्लास प्लास्टिक बॉडी के साथ वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट रीडर भी मौजूद है। इसके साथ ही इस हैंडसेट में 19: 9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720x1520 पिक्स्ल वाली 6.22 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो का यह किफायती स्मार्टफोम ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

फीचर्स

दो वेरिएंट्स है उपलब्ध

ओप्पो A12 में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके दो वेरिएंट्स बिक्री के लिए मौजूद हैं। एक में 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4GB RAM के साथ 64GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ ही यह एंड्रॉयड 9 पर आधारित कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 6.1 पर चलता है और इसमें 4,230mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

कैमरा

कैसा है कैमरा सेटअप?

ओप्पो ने अपने इस बजट रेंज स्मार्टफोन A12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। A12 के रियर में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस लगा हुआ है। साथ ही इसके रियर में LED फ्लैश भी दिया गया है। इतना ही नहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सिंगल कैमरा दिया है।

कीमत

क्या है नई कीमत?

कंपनी ने बेहतर कनेक्टिविटी का ध्यान रखते हुए A12 में वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, GPS, एक हेडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया है। A12 के 3GB RAM के साथ-साथ 32GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की अब 8,490 रुपये हो गई है। वहीं, इसके 4GB RAM के साथ 64GB के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की नई कीमत 10,990 रुपये है। हालांकि, ये नई कीमतें स्मार्टफोन ऑफलाइन खरीदने पर ही लागू होंगी।