OpenAI खुद के वेब सर्च प्रोडक्ट पर कर रही काम, गूगल को मिलेगी टक्कर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI कथित तौर पर माइक्रोसॉफ्ट के बिग और अल्फाबेट के गूगल जैसे सर्च दिग्गज इंजन को टक्कर देने के लिए एक वेब सर्च प्रोडक्ट पर काम कर रही है। द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, OpenAl के वेब सर्च प्रोडक्ट को ChatGPT में एकीकृत किया जा सकता है। यह ChatGPT प्लस फीचर के रूप में उपलब्ध हो सकता है, जो AI चैटबॉट की प्रीमियम सदस्यता है।
माइक्रोसॉफ्ट से मदद लेगी OpenAI
OpenAI अपने सर्च प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट से मदद लेगी और प्रोडक्ट की कुछ कार्यक्षमता के लिए माइक्रोसॉफ्ट के बिंग का उपयोग कर सकती है। यह पहली बार नहीं होगा कि दोनों कंपनियों ने उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान करने के लिए सहयोग किया है। माइक्रोसॉफ्ट पहले से ही अज्योर OpenAI सेवा जैसी Al सेवाओं के अपने सूट में OpenAl के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) का उपयोग करती है।
स्टैंडअलोन सर्विस के रूप में लॉन्च कर सकती OpenAI
इस सर्च प्रोडक्ट को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई विवरण उपलब्ध नहीं है, लेकिन यह अनुमान लगाया गया है कि OpenAl इस वेब सर्च प्रोडक्ट को पूरी तरह से एक स्टैंडअलोन सर्विस के रूप में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन इन दिनों निवेश बढ़ाने के प्रयास में निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ऑल्टमैन का लक्ष्य दुनिया की चिप-निर्माण क्षमता को बढ़ावा देना है।