OpenAI की पहली डेवलपर कॉन्फ्रेंस आज, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे आप
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI आज (6 नवंबर) अपनी पहली डेवलपर कॉन्फ्रेंस 'OpenAI डेवडे' को आयोजित करेगी। सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी इस कांफ्रेंस में बड़ी संख्या में डेवलपर्स और कर्मचारियों को बुलाना चाहती है। कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने वाले लोगों को कंपनी के नए टूल्स के बारे में जानने का मौका मिलेगा। बता दें, OpnAI ने ChatGPT को लॉन्च करके AI के क्षेत्र में एक क्रांति ला दी है।
कब और कैसे देख सकेंगे यह कॉन्फ्रेंस?
OpenAI डेवडे डेवलपर कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार आज रात 11:30 बजे शुरू होगा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने बताया है कि इस कांफ्रेंस को OpenAI की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम भी किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ आप कंपनी के यूट्यूब चैनल पर भी इसे लाइव देख सकेंगे। यह कॉन्फ्रेंस एक दिन चलेगी और इसमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से डेवलपर्स के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
कॉन्फ्रेंस में हो सकती हैं ये घोषणाएं
OpenAI इस कॉन्फ्रेंस में डेवलपर्स के लिए नए फीचर्स और कई महत्वपूर्ण अपडेट की घोषणा करेगी। अनुमान लगाया जा रहा कि नए फीचर्स के साथ OpenAI के सॉफ्टवेयर को इमेज का विश्लेषण करने और उनका वर्णन करने की भी अनुमति मिलेगी, जिससे डेवलपर्स चिकित्सा और मनोरंजन जैसे डोमेन में आसानी से नई ऐप्स बनाने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही ChatGPT के लिए कंपनी चैटबॉट क्रिएटर फीचर की घोषणा भी कर सकती है।