OpenAI पर सुरक्षा जोखिम नहीं छुपाने को साबित करने का दबाव, देना होगा जवाब
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI पर AI जोखिमों को छुपाने का आरोप लगाया गया है। कंपनी पर इस बात काे साबित करने का दबाव बढ़ गया है कि वह ऐसा नहीं कर रही है। व्हिसलब्लोअर ने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) पर आरोप लगाया है। इसमें कहा है AI कंपनी के गैर-प्रकटीकरण समझौतों ने कर्मचारियों को कानूनी तौर पर प्रमुख सुरक्षा चिंताओं का खुलासा करने से अवैध रूप से चुप करा दिया है।
सीनेटर ने कहा- OpenAI समझौते में करे बदलाव
सीनेटर चक ग्रासली ने कहा, "OpenAI को अब ऐसे समझौतों की आवश्यकता नहीं है, जो उसके कर्मचारियों को सरकारी नियामकों को संरक्षित खुलासे करने से रोक सकें।" साथ ही ग्रासले ने OpenAI से कांग्रेस को आश्वस्त करने के लिए वर्तमान रोजगार, विच्छेद, गैर-असमानता और गैर-प्रकटीकरण समझौतों काे लागू करने के लिए कहा है, जो अनुबंध प्रकटीकरण को कमजोर नहीं करते हैं। ग्रासली ने कहा, "यह व्हिसलब्लोअर्स पर भरोसा करने और AI जोखिमों पर सुरक्षा नीतियां बनाने के लिए जरूरी है।"
कंपनी ने पेश नहीं किए सबूत
ग्रासली ने एर्स को दिए एक बयान में कहा, "केवल यह दावा करना पर्याप्त नहीं है कि आपने 'अपडेट' किया है। सबूत भी जरूरी है।" उन्होंने आगे कहा, "सैम ऑल्टमैन को मेरे निरीक्षण अनुरोधों के रिकॉर्ड और प्रतिक्रियाएं प्रदान करने की आवश्यकता है ताकि, आकलन कर सके कि OpenAI कर्मचारियों और यूजर्स की सुरक्षा कर रहा है या नहीं।" पत्र में यह भी बताया कि सबूत देने के लिए 2 बार अनुरोध किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।