Page Loader
OpenAI ने ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए डीप रिसर्च फीचर किया पेश
ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए आया डीप रिसर्च फीचर

OpenAI ने ChatGPT प्लस यूजर्स के लिए डीप रिसर्च फीचर किया पेश

Feb 26, 2025
09:34 am

क्या है खबर?

OpenAI ने अपने डीप रिसर्च टूल को अब ChatGPT के प्लस, टीम, एडु और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। फरवरी की शुरुआत में इसकी घोषणा हुई थी और कंपनी ने इसे एक महीने के भीतर जारी करने का वादा किया था। पहले, यह सुविधा केवल प्रो प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध थी। अब प्लस यूजर्स को हर महीने 10 क्वेरी मिलेंगी, जबकि प्रो सब्सक्राइबर्स की सीमा 100 से बढ़ाकर 120 कर दी गई है।

सुधार

डीप रिसर्च टूल में नए सुधार

OpenAI ने इस टूल में कई नए सुधार किए हैं। अब ChatGPT यूजर्स को अधिक विस्तृत जानकारी देने के लिए उत्तरों में कोट के साथ तस्वीरें भी एम्बेड करेगा। इसके साथ ही, AI अब विभिन्न फाइल प्रकारों को बेहतर तरीके से समझ पाएगा, जिससे दस्तावेजों का विश्लेषण अधिक सटीक हो सकेगा। डीप रिसर्च के जरिए यूजर्स किसी भी विषय पर गहन रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं, जो इसे शोध और डाटा विश्लेषण के लिए अधिक उपयोगी बनाता है।

उपयोग

डीप रिसर्च का कैसे करें उपयोग?

डीप रिसर्च टूल का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को सामान्य तरीके से संकेत लिखना होगा और फिर डीप रिसर्च आइकन पर टैप करना होगा। प्रश्न की जटिलता के आधार पर, ChatGPT को उत्तर तैयार करने में 5 से 30 मिनट तक लग सकते हैं। OpenAI ने कहा है कि यह सुविधा अभी भी बहुत अधिक कम्प्यूटिंग संसाधनों की मांग करती है, इसलिए फ्री यूजर्स को इसका सीधा एक्सेस मिलने में अभी समय लग सकता है।