
OpenAI ने हटाया ChatGPT का यह खास फीचर, यूजर्स के चैट हो रहा था लीक
क्या है खबर?
OpenAI ने वह फीचर हटा दिया है, जिससे ChatGPT की बातचीत गूगल जैसे सर्च इंजनों पर दिखती थी। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद लोगों को उपयोगी बातचीत खोजने में मदद करना था। यह एक ऑप्ट-इन फीचर था, यानी यूजर्स को खुद इसे चालू करना पड़ता था। हालांकि, गोपनीयता को लेकर उठी चिंताओं और कुछ निजी चैट सार्वजनिक हो जाने के मामलों के बाद OpenAI ने इस फीचर को हटाने का फैसला किया है।
कमी
यूजर्स को नहीं थी पूरी जानकारी
इस फीचर की सबसे बड़ी कमी यह थी कि कई यूजर्स को इसके संभावित प्रभावों की पूरी जानकारी नहीं थी। कुछ लोगों ने अनजाने में निजी जानकारी साझा कर दी, जो बाद में गूगल सर्च में दिखाई देने लगी। हालांकि, शेयरिंग के लिए यूजर्स को चैट चुनकर चेकबॉक्स टिक करना होता था, लेकिन साझा हो जाने पर चैट सर्च से नहीं हटती थी। इससे यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी गलती से सार्वजनिक हो सकती थी, जिससे गंभीर जोखिम पैदा हो गया।
संज्ञान
OpenAI ने लिया गोपनीयता का संज्ञान
OpenAI के सूचना सुरक्षा प्रमुख डेन स्टकी ने एक्स पर इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी अब उन सभी चैट को सर्च इंजन से हटाने के लिए गूगल और अन्य प्लेटफॉर्म्स से संपर्क कर रही है जो पहले से अनुक्रमित हो चुकी थीं। एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 4,500 चैट गूगल पर दिख रही थीं, जिनमें कुछ में निजी जानकारियां थीं। CEO सैम ऑल्टमैन ने भी माना कि लोग AI से निजी बातें साझा करते हैं।